जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे:

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे | वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस मे रिहैब कर रहे हैं | बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है , उन्होंने COE गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है| वे अप्रैल माह के पहले हफ्ते में टीम के साथ जुड़ेंगे , लेकिन इसके लिए एनसीए की मेडिकल टीम से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलना जरूरीहै , तब तक मुंबई की टीम तीन मैच खेल चुकी होगी |

बीजीटी के आखिरी मैच में चोटिल हुए थे बुमराह

बुमराह BGT के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे | लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे | मयंक यादव पिछले आईपीएल में चोटिल हो गए थे उसके बाद से वहां केवल तीन ही घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेले हैं | वे मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान हैं |

M I मुंबई इंडियन के पहले दो मैच अवे ग्राउंड पर

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता में होगी | इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा | मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपाक में अभियान की शुरुआत करेगी , फिर 29 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से खेलेंगे |

Leave a comment